Himachal Pradesh: इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार करने पर निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- स्पीकर इस्तीफे को करें मान्य

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्‍होंने कहा कि अगर इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार किया गया तो वो कोर्ट जायेंगे। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया विदेश दौरे पर हैं।

इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार करने पर विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार न करने का मामला गरमा गया है। तीन निर्दलीय विधायक शनिवार को शिमला में विधानसभा परिसर के बाहर एक दिवसीय धरने पर बैठे और मांग की कि अध्यक्ष उनके इस्तीफे स्वीकार करें । देहरा से विधायक होशियार सिंह , हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। तीनों विधायकों को विधानसभा की लाइब्रेरी के बाहर तख्तियां पकड़े देखा गया। तख्तियों पर लिखा था कि हमने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा स्वेच्छा से, बिना किसी दबाव के, विधानसभा अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से दिया है। कृपया हमारा इस्तीफा यथाशीघ्र स्वीकार करें। हमीरपुर विधायक शर्मा ने कहा कि वे अब अदालत जाने की योजना बना रहे हैं।

लोकतंत्र को कुचला जा रहा- आशीष शर्मा

शर्मा ने कहा कि आज हम तीनों धरने पर बैठे हैं। दुर्भाग्य से यहां लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। पूरा हिमाचल और देश इसे देख रहा है। हमने 22 मार्च को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। हम चाहते हैं कि स्पीकर इसे जल्द से जल्द स्वीकार करें। हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे; अगर हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता है, तो हम अदालत का रुख करेंगे। संवैधानिक रूप से, उन्हें इस्तीफा तुरंत स्वीकार करना होगा। स्पीकर वह कांग्रेस पार्टी की भूमिका निभा रहे हैं; वह चुनाव में देरी करना चाहते हैं; यही एकमात्र कारण है कि हम विरोध कर रहे हैं।

Himachal Pradesh

नालागढ़ विधायक ठाकुर ने कहा कि वे या तो हाईकोर्ट जाएंगे या फिर सुप्रीम कोर्ट। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही असामान्य और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए विरोध करना पड़ रहा है। वे आरोप लगा रहे थे कि हम दबाव में हैं, और हम इसके माध्यम से उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। हम चाहते हैं कि स्पीकर हमारे मामले को तुरंत स्वीकार करें। स्पीकर यहां नहीं हैं; अगर वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं, तो हम अदालत का रुख करेंगे। हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं से परामर्श करेंगे और तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट का रुख करना है या नहीं।

End Of Feed