Hisar Vidhan Sabha Chunav 2024: हिसार विधान सभा सीट पर देश की सबसे अमीर महिला ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, जानिए कांग्रेस का हाल

Hisar Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024, Hisar Constituency, History, Party, Key Candidate: हिसार विधानसभा सीट पर पिछली दो बार से बीजेपी जीत रही है। इस बार भी बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक कमल गुप्ता पर भरोसा जताया है।

हिसार विधानसभा सीट समीकरण (फोटो- Savitri Jindal)

मुख्य बातें
  • हिसार सीट पर बीजेपी के तीन बागी मैदान में
  • कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को दिया है टिकट
  • बीजेपी ने वर्तमान विधायक पर जताया है भरोसा

Hisar Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के हिसार विधानसभा सीट पर बीजेपी को बागियों ने परेशान कर रखा है। हिसार सीट से ही भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल भी मैदान में हैं। सावित्री जिंदल, बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। बीजेपी की ओर से जब सावित्री जिंदल को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया। सावित्री जिंदल के मैदान में उतरने से हिसार, हरियाणा की हॉट सीट हो गई है।

हिसार सीट पर बीजेपी के तीन बागी

हिसार सीट से बीजेपी ने आरएसएस से करीबी संबंध रखने वाले डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिया है। कमल गुप्ता हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हिसार सीट से कमल गुप्ता पिछले दो बार से चुनाव जीतते रहे हैं। लेकिन इस बार रास्ते कठिन दिख रहे हैं। दरअसल बीजेपी की ओर से तीन बागी मैदाम में हैं। ओपी जिंदल की पत्नी सावित्री जिंदल, जिनका इस सीट पर 1991 से दबदबा रहा है। 1991 में ओपी जिंदल जीते थे, 2000 और 2005 में ओपी जिंदल और 2009 में सावित्री जिंदल यहां से जीती थीं। इसके बाद दूसरे बागी में गौतम सरदाना हैं, जो हिसार के मेयर हैं। इसके अलावा तरुण जैन भी मैदान में हैं, इनका भी क्षेत्र में प्रभाव है।

End Of Feed