बाल-बाल बचे गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों से टकराया, निकलने लगी चिंगारी

अमित शाह ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया।

बिजली की तार की चपेट में आया अमित शाह का चुनावी रथ

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को अमित शाह बाल-बाल बच गए। अमित शाह का चुनावी रथ, बिजली की तारों से टकरा गया, जिसके बाद उससे चिंगारी निकलने लगी। बाद में अमित शाह को दूसरी गाड़ी से वहां से निकाला गया।

परबतसर में हुई घटना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागौर के परबतसर में मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उनका काफिला चुनावी रैली के लिए जा रहा था। जिस 'रथ' से वह यात्रा कर रहे थे, उसके ऊपरी हिस्से बिजली के तार के संपर्क में आने से चिंगारी निकली और फिर उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।

End Of Feed