बाल-बाल बचे गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों से टकराया, निकलने लगी चिंगारी
अमित शाह ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया।
बिजली की तार की चपेट में आया अमित शाह का चुनावी रथ
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को अमित शाह बाल-बाल बच गए। अमित शाह का चुनावी रथ, बिजली की तारों से टकरा गया, जिसके बाद उससे चिंगारी निकलने लगी। बाद में अमित शाह को दूसरी गाड़ी से वहां से निकाला गया।
ये भी पढ़ें- बदलने वाली है UP की राजनीति? केदारनाथ के दर पर मिले राहुल गांधी और वरुण गांधी, हुई बातचीत
परबतसर में हुई घटना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागौर के परबतसर में मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उनका काफिला चुनावी रैली के लिए जा रहा था। जिस 'रथ' से वह यात्रा कर रहे थे, उसके ऊपरी हिस्से बिजली के तार के संपर्क में आने से चिंगारी निकली और फिर उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।
दूसरी गाड़ी से निकले शाह
कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी लेकिन चिंगारी के साथ तार टूटकर गिर गया। चिंगारी निकलने और तार टूटते देख रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई। शाह दूसरे वाहन से परबतसर चले गए और फिर उन्होंने रैली को संबोधित किया। वह रथ में सवार होकर बिदियाद गांव से परबतसर जा रहे थे। घटना के वक्त उनका काफिला एक गली से गुजर रहा था।
रैलियों को किया संबोधित
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। शाह ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited