Delhi Assembly Election 2025: भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी, अमित शाह ने केजरीवाल और आप सरकार को जमकर कोसा

BJP's manifesto for Delhi Assembly Election: गृह मंत्री अमित शाह ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी किया। घोषणापत्र के अंतिम भाग के विमोचन पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में खोखले वादे नहीं, दिल्ली में किए जाने वाले कामों की सूची है।

अमित शाह ने जारी किया भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Elections 2025) से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कथित घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का स्तर कभी इतना ऊंचा नहीं रहा, जितना केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार में है। शाह ने केजरीवाल पर यमुना की सफाई, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।

भाजपा के लिए हमारा 'संकल्प पत्र' हमारे कामों की सूची

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भाजपा के लिए हमारा 'संकल्प पत्र' हमारे कामों की सूची है। ये झूठे वादे नहीं हैं। 2014 से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे क्लस्टरों, असंगठित मजदूरों, मध्यम वर्ग, पेशेवरों, व्यापारियों और झुग्गीवासियों के साथ बैठकें और परामर्श किया। 1.08 लाख से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए। 62 तरह की समूह बैठकें हुईं... इस तरह हमारा घोषणापत्र अस्तित्व में आया।"

अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चला रहे हैं जो अपने वादों को पूरा नहीं करती और फिर झूठ का पुलिंदा और मासूम चेहरा लेकर सामने आते हैं। अपने राजनीतिक जीवन में मैंने इतना झूठा व्यक्ति कभी नहीं देखा। मुझे ऐसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं आश्वस्त हूं।"

End Of Feed