Hoshangabad Loksabha Chunav 2024 Parinam Live: मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट का ताजा हाल क्या है, यहां जानें : मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2024 के ताजा ट्रेंड्स यहां जानें

होशंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, Hoshangabad Lok Sabha Constituency Election Result, Vote Counting Live Updates in Hindi: होशंगाबाद मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक है। संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश (2008) के अनुसार, इसका गठन सामान्य वर्ग के लिए एक आरक्षित सीट के रूप में किया गया है। यह नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन जिले के अंतर्गत आती है।

Hoshangabad Election Result 2024 Live Updates: Get Latest Trends, vote counting from Hoshangabad

होशंगाबाद लोकसभा सीट, मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में मौजूद होशंगाबाद जिले का हिस्सा है। होशंगाबाद लोकसभा चुनाव सीट का कुल क्षेत्रफल 11,429 वर्ग किमी है। होशंगाबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल जनसंख्या 2,390,546 है। होशंगाबाद लोकसभा सीट सामान्य वर्ग में आती है। होशंगाबाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव की एक बहुत ही महत्वपूर्ण सियासी जंग के लिए तैयार है।

होशंगाबाद लोकसभा 2024 उम्मीदवारों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग की बिसात बिछ चुकी है। अब देखना होगा कि कौन प्रत्याशी किसे पटखनी देकर होशंगाबाद लोकसभा 2024 का टिकट कटवाता है। यहां बीजेपी के DARSHAN SINGH CHOUDHARY आगे चल रहे हैं।

होशंगाबाद लोकसभा 2024 के उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी (BJP)

राकेश रामप्रसाद रिकी (OTH)

सरजेराव सहारे (OTH)

युवराज गावड़े (OTH)

संजय शर्मा (CONG+)

रामगोविंद बरुआ (OTH)

पंडित दिव्येन्द्र बृजमोहन दुबे एडवोकेट (OTH)

End Of Feed