Hoshangabad Chunav Result 2023: दो सगे भाई मैदान में, मजेदार होने वाला है होशंगाबाद विधानसभा सीटर का परिणाम

Hoshangabad MP Chunav Election Result 2023: नर्मदापुरम संभाग की होशंगाबाद विधानसभा पर इस बार भाजपा से फिर डॉ. सीतासरन शर्मा को टिकट मिला है। कांग्रेस ने इन्हीं के सगे भाई गिरिजा शंकर शर्मा को विधायक पद का उम्मीदवार बनाया है। परिणाम दिलचस्प होगा।

Hoshangabad Election Results Live

भारतीय जनता पार्टी से सीतासरन शर्मा और कांग्रेस से गिरिजा शंकर शर्मा इस बार विधायकी के लिए मैदान में उतरे हैं।

Hoshangabad Vidhan Sabha Chunav Election Result 2023: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है जहां कई दिग्गज नेताओं की किस्मत 17 नवंबर 2023 को जनता ने ईवीएम मशीन में लॉक कर दी थी। होशंगाबाद विधानसभा सीट का चुनाव इस बार शायद सबसे दिलचस्प होने वाला है, इसकी वजह भी बहुत दिलचस्प है। यहां दो प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सगे भाई हैं। भारतीय जनता पार्टी से सीतासरन शर्मा और कांग्रेस से गिरिजा शंकर शर्मा इस बार विधायकी के लिए मैदान में उतरे हैं।

क्रमांकउम्मीदवारपार्टीमतपरिणाम

मैदान में दो सगे भाई

बता दें कि 2008 के बाद से ही होशंगाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ही होंगे। हालांकि जनमत कुछ ही समय में आपके सामने परिणाम बनकर सामने आने वाला है। दो सगे भाई इस बार विधायकी के मैदान में एक दूसरे से लड़ रहे हैं। एक बात तो साफ है कि जीते कोई भी, विधायकी शर्मा परिवार में ही रहने वाली है।

भाजपा में थे गिरिजा शंकर

पहले गिरिजा शंकर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते थे, लेकिन कुछ समय पहले पार्टी से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। अब पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है और मैदान में सगे भाई से मुकाबला करने के लिए सगे भाई को उतारा है। कुल मिलाकर शर्मा बंधुओं की राजनीति में पैठ जोरदार है और नर्मदापुरम संभाग की होशंगाबाद सीट पर इनका दबदबा किसी से छुपा नहीं है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

एग्जिट पोल्स की मानें तो यहां मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी फिर सरकार बनाती नजर आ रही है। अलग-अलग एजेंसियों के हिसाब से अलग आंकड़े जारी किए गए हैं, हालांकि लगभग सभी ने कहा है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत में आकर सरकार बना सकती है। ये भी बता दें कि नर्मदापुरम संभाग में कुल 8 जिले हैं जिनकी विधानसभा सीटों की संख्या 36 है। अनुमान है कि इनमें से करीब 19-20 सीटें भाजपा को मिल रही हैं, वहीं 11 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited