कितना दिलचस्प है मिर्जापुर का मुकाबला? अनुप्रिया पटेल की राह नहीं आसान; समझें समीकरण और इस सीट का इतिहास

Mirzapur Election: उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट पर इस बार की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है। यहां से दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल इस बार भाजपा नीत एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला सपा के रमेश चंद बिंद से है। आपको इस सीट के समीकरण और इतिहास से रूबरू कराते हैं।

रमेश चंद बिंद vs अनुप्रिया पटेल।

Lok Sabha Election 2024: अपना दल से दो-दो बार सांसद रह चुकी अनुप्रिया पटेल एक बार फिर यूपी की मिर्जापुर सीट से मैदान में हैं। 2014 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीता था। पिछले दोनों चुनाव में उनकी पार्टी अपना दल ने भाजपा नीत एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। इस बार इस सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि अनुप्रिया की राह आसान नजर नहीं है, ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं।

क्या कहता है इस बार का समीकरण?

सबसे पहले आपको मिर्जापुर लोकसभा सीट का समीकरण और चुनावी इतिहास समझाते हैं। पिछले दो बार के चुनाव में इस सीट पर NDA की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल का कब्जा है। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की ओर से इस बार भी अनुप्रिया पटेल मैदान में उतारी हैं। उनका मुकाबला इस बार समाजवादी पार्टी के रमेश चंद बिंद और बहुजन समाज पार्टी के मनीष कुमार से हो जा रहा है।

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी
1अनुप्रिया पटेलअपना दल (सोनेलाल)
2मनीष कुमारबहुजन समाज पार्टी
3रमेश चंद बिंदसमाजवादी पार्टी
4अनिल कुमारएकलव्य समाज पार्टी
5दौलत सिंहअपना दल (कमरावाड़ी)
6रामधनीराष्ट्रीय समाज पक्ष
7सत्यदेवपूर्वांचल महापंचायत
8समीर सिंहऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
9राजेशनिर्दलीय
10लाल जी वर्मानिर्दलीय
मिर्जापुर लोकसभा सीट को समझिए

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र- छानबे, मिर्जापुर सदर, मझवा, चुनार और मड़िहान शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख है। यहां की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा नीत एनडीए का कब्जा है।

End Of Feed