Hot Seat: CM शिंदे के बेटे का क्या होगा? बड़ा दिलचस्प है कल्याण का चुनावी मुकाबला; जानें इस सीट का इतिहास

Kalyan Election:महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट पर इस बार की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है। यहां अब तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना का एकछत्र राज रहा है। पिछले 10 साल से एकनाथ शिंदे के बेटे इस सीट से सांसद हैं, ऐसे में इस बार जूनियर शिंदे के सामने सीट बचाने की चुनौती है। आपको इतिहास से रूबरू कराते हैं।

वैशाली दारेकर- राणे vs श्रीकांत एकनाथ शिंदे

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की वो लोकसभा सीट, जहां अब तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन शिवसेना का अब विभाजन हो चुका है, वो दो टुकड़ों में टूट चुकी है। एक की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों में है, तो दूसरे की बागडोर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। कल्याण सीट पर इस बार के चुनाव में दोनों शिवसेना आमने-सामने हैं। सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे खुद इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

आसान नहीं होगी जूनियर शिंदे की राह

पिछले दो लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट पर आसानी से जीत हासिल कर रहे थे, लेकिन शिवसेना में विभाजन के बाद उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है, यहां कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। कल्याण लोकसभा सीट ठाणे जिले के अंतर्गत आती है और यह मुंबई के पास है। यहां 20 मई को मतदान होगा। ऐसे में सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस सीट पर कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं।

कल्याण सीट पर प्रमुख उम्मीदवार

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टी
1डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदेशिवसेना
2वैशाली दारेकर - राणेशिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
3प्रशांत रमेश इंगलेबहुजन समाज पार्टी
दो चुनावों में श्रीकांत की बड़ी जीत

साल 2014 में श्रीकांत शिंदे ने राजनीति में एंट्री लेने के साथ ही अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में पहली बार कल्याण सीट से चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में जूनियर शिंदे ने 2,50,749 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। जीत का अंतर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में और भी बढ़ गया, उन्होंने इस बार 3,44,343 वोटों के अंतर से दोबारा जीत अपने नाम की।

End Of Feed