Voter Card: वोटर लिस्ट में तो नाम है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स से कर सकते हैं मतदान

Vote Without Voter ID: अगर, आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मतदाता बिना Voter ID Card के भी मतदान कर सकते हैं। आप यहां इससे जुड़ी पूरी कानून प्रक्रिया समझ लीजिए।

Vote Without Voter ID

बिना वोटर आईडी करें मतदान

Vote Without Voter ID: देशभर में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की सरगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं। नेता भी चुनावी रण में उतरने को बेताब हैं। चुनाव आयोग 16 मार्च यानी शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। वहीं, चुनाव सही तरीके से संपन्न हों इसके लिए समीक्षा चल रही है। वोटर भी इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, कई लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या किसी-किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है। उन्हें चिंता सता रही है कि आखिर वो बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट दे सकते हैं या नहीं। तो आइये जानते हैं कि इससे जुड़े क्या नियम हैं और कौन से अन्य ऑप्शन हैं, जिससे आप अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट दे सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024 Schedule Date, Live

बिना वोटर आईडी कर सकते हैं मतदान

चुनाव आयोग के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। आज पता चल जाएगा कि आखिर किन-किन तारीखों को और कितने चरणों में मतदान संपन्न होंगे। इसके साथ काउंटिंग की तारीख का भी पता चल जाएगा। हालांकि, बूथ लेवल पर इसके लिए तैयारियां अभी से तेज कर दी गई हैं। वहीं, चुनाव से जुड़े अधिकारी वोटर लिस्ट समेत अन्य चीजें दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। मतदाता भी अपने चहेते प्रत्याशी को वोट देने का मन बना चुके हैं। लेकिन, उससे पहले लोगों का सवाल है कि जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वे कैसे मतदान कर सकते हैं। तो इसमें हैरान परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर, आपके पास Voter ID Card नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं। इसके लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है। नाम कट जाने या नाम न होने की स्थिति में वोट नहीं दे सकते है। लेकिन, अगर नाम अंकित और वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो बेहिचक आप मतदान कर सकते हैं। इस स्थिति में आपको अन्य कोई फोटोयुक्त आईडी प्रूफ दिखाना होगा। संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बताकर वोटिंग के दिन इन संबंधित आईडी प्रूफ से वोट कर सकते हैं

ये फोटोयुक्त प्रमाण जरूरी (Document Valid Without Voter ID)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन डाक्यूमेंट
  • हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर(NPR) की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
  • MP या MLA की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस

इन संबंधित प्रूफ में आपकी सरकारी फोटो आईडी कार्ड होना आवश्यक है। अगर, ये सभी दस्तावेज फोटोयुक्त हैं तो आपको वोट देने का अधिकार है। इसके अलावा अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से गायब है तो आप ऑनलाइन माध्यम से वोटिंग लिस्ट में नाम भी जुड़वा सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने फोन के जरिए नाम जुड़वाने, नाम ट्रांसफर करने समेत वोटर आईडी कार्ड में चेंज भी करवा सकते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से यह भी पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है नहीं है।

आप मतदान करने के लिए रजिस्टर्ड हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए https://electoralsearch.in/ पर जाएं। यदि आप नाम सूची में शामिल है तो आप वोट देने के लिए पात्र हैं। अगर, नहीं हैं तो तुरंत https://www.nvsp.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited