अशोक गहलोत खुद क्यों नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव? बेटे को दिलाया टिकट...जानिए कांग्रेस ने कैसे चुने 10 सीटों पर प्रत्याशी
Rajasthan Congress List: कल कांग्रेस CEC की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत के चुनाव नहीं लड़ने पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे है तो गहलोत क्यों नहींं?
कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की सूची
Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने आज 43 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की इस दूसरी सूची में राजस्थान की 10 सीटें भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है। उन्हें अशोक गहलोत की परंपरागत सीट जालोर से टिकट दिया गया है। जबकि, पिछले लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत को जोधपुर से मैदान में उतारा गया था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे।
राजस्थान में कांग्रेस ने जिन 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। उनमें बीकाने, चूरू, झुंझनू, अलवर, भरतपुर, टोंक, जोधपुर, जालोर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। आइए जानते हैं कांग्रेस ने इन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कैसे किया? कल हुई CEC की बैठक में क्या-क्या हुआ...
राजस्थान के बड़े नेता जिताएंगे चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, कल कांग्रेस CEC की बैठक में इस बात पर सहमति बनाई गई कि राजस्थान के बड़े नेता अपनी मज़बूत छवि और क्षेत्र में लोकप्रियता के दम पर उम्मीदवार को जिताएंगे। इस आधार पर अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोशी को अलग-अलग लोकसभा सीट जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें अशोक गहलोत को जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, नागौर सीट की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सचिन पायलट को जयपुर रूरल, झुंझुनू, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, और धौलपुर-करौली की जिम्मेदारी मिली है। सीपी जोशी को भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा और चीथौड़गढ़ सीट दी गई है।
अशोक गहलोत क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव
सूत्रों की माने तो कल CEC की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत के चुनाव नहीं लड़ने पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे है तो गहलोत क्यों नहीं? जिस पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्वास्थ्य कारण से वो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। कल CEC बैठक में इस बात भी चर्चा हुई वैभव गहलोत जोधपुर सीट क्यों छोड़ रहे हैं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के बाद नजफगढ़ में BJP की स्थिति मजबूत? जानिए क्या है इस सीट का समीकरण, कहां खड़ी है कांग्रेस
Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट
'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा
AAP विधायक सरनेम टिप्पणी मामले में शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, मनोज तिवारी ने भी खोल दिया था मोर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited