चुनाव आयोग कैसे जारी करता है मतदान के आंकड़े? पांच चरणों का डेटा जारी करने के बाद आयोग ने क्या कहा, सबकुछ जानिए

Election Commission Releases Voter Data: चुनाव आयोग ने मतदान परिषद जारी करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव किया है। अब से जारी होने वाले आंकड़े में आयोग की तरफ से किसी भी लोकसभा क्षेत्र के टोटल वोटर्स और डाले गए मतों की संख्या भी दी जायेगी। आयोग ने कहा है कि मतदान प्रतिशत के के आंकड़े पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनमें छेड़छाड़ करने की कोई भी आशंका नहीं है।

Election Commission of India

Election Commission Releases Voter Data: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में अबतक 5 चरणों में हुई वोटिंग के दौरान दिए गए मतों का आंकड़ा जारी कर दिया है। विपक्षी पार्टियां लगातार इस बात की मांग कर रही थी कि चुनाव आयोग बताए कि आखिरी कुल वोटों में से कितने वोट डाले गए हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। एक गैर-सरकार संगठन ने याचिका दायर कर मांग की थी कि निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस याचिका को खारिज कर दिया था।

कल आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि उस पर दिखाए गए भरोसे के बाद आयोग की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए आयोग ने मतदान परिषद जारी करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव किया है। अब से जारी होने वाले आंकड़े में आयोग की तरफ से किसी भी लोकसभा क्षेत्र के टोटल वोटर्स और डाले गए मतों की संख्या भी दी जायेगी।

End Of Feed