Rajasthan Chunav: हनुमान बेनीवाल के लिए कितनी अहम है खींवसर सीट? जानें समीकरण और इतिहास

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें हनुमान बेनीवाल पर टिकी हुई हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसके तहत पार्टी के संयोजक, सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा की खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

खींवसर विधानसभा सीट और हनुमान बेनीवाल का कनेक्शन।

Rajasthan Chunav News: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की लिस्ट के अनुसार भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी चुनाव लड़ेंगी। खींवसर से इस समय सांसद के भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं। पार्टी ने खींवसर से उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस सूची में उनका नाम भी नहीं है।

बेनीवाल के लिए कितनी अहम है खींवसर सीट?

साल 2008 में जब हनुमान बेनीवाल इस विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, उस वक्त वो भाजपा में थे। इसके बाद IND के टिकट पर 2013 में उन्होंने यहां से फिर से जीत हासिल की। बेनीवाल परिवार का इस सीट पर लंबे वक्त से कब्जा है। कहा जा रहा है कि 2019 में जब उनके भाई इस सीट से चुनाव लड़े तो पार्टी यहां थोड़ी कमजोर हुई। ऐसे में बेनीवाल ये बेहतर समझते हैं कि ये सीट उनकी राजनीतिक जमीन को मजबूत रखने के लिए कितनी अहम है। यही वजह है कि उन्होंने खुद इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

क्या कहता है खींवसर सीट का इतिहास?

विधानसभा चुनाव 2008 के नतीजे

End Of Feed