अब कितना अहम होगा शरद पवार का रोल? मराठा चाणक्य पर टिकी 'INDIA' की निगाहें

Plan of Sharad Pawar: माना जा रहा है कि 83 वर्षीय दिग्गज नेता विपक्षी गठबंधन की भविष्य की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। चुनावी परिणाम के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल पार्टियां तमाम रणनीतियां तैयार करने में जुट गई हैं। सभी की निगाहें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार पर टिकी हैं।

शरद पवार का क्या होगा प्लान?

Political News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं, भले ही भाजपा देश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके खाते में बहुमत के आंकड़े 272 से 32 सीटें कम आई हैं। हालांकि एनडीए को 292 सीटें हासिल हुई हैं, ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार की एक बार फिर वापसी होती दिख रही है। हालांकि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) भी सियासी जोड़तोड़ में जुट गई है।

शरद पवार की रणनीति पर होगी सभी की निगाहें

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल पार्टियां तमाम रणनीतियां तैयार करने में जुट गई हैं। इस बीच सभी की निगाहें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि 83 वर्षीय दिग्गज नेता विपक्षी गठबंधन की भविष्य की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शरद पवार इस वक्त दिल्ली में हैं, उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों ने दिखा दिया है कि देश में स्थिति राजनीतिक बदलाव के लिए अनुकूल है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना नहीं है।

अक्सर चौंकाने के लिए जाने जाते हैं शरद पवार

यूं ही शरद पवार को राजनीति का चाणक्य नहीं कहा जाता है। 38 साल की उम्र में जब पवार वर्ष 1978 में महाराष्ट्र के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने बड़ी घातक चाल चली थी। उस वक्त वसंतराव दादा पाटील सूबे के मुख्यमंत्री थे, उनकी सरकार में पवार उद्योग मंत्री थे। सीएम पाटील ने पवार को लंच के लिए अपने घर बुलाया। इसी बीच शरद पवार ने खाते वक्त सीएम पाटील से कहा, दादा भूल चूक माफ करना...। इसके जवाब में वसंतदादा ने कहा- तू बच्चा है अपना। हालांकि उन्हें ये मालूम नहीं था कि शरद पवार किस बात की माफी मांग रहे हैं।
End Of Feed