अबतक कितने सांसद जीत चुके है निर्विरोध, सबसे ज्यादा कांग्रेस की है हिस्सेदारी; देखिए लिस्ट

अठारहवीं लोकसभा के लिए दलाल के निर्विरोध चुनाव के पहले 1951 से अब तक हुए संसदीय चुनाव में कम से कम 34 अन्य उम्मीदवारों को बिना मुकाबला किए जीत हासिल हुई थी।

अबतक कितने सांसद जीत चुके हैं निर्विरोध

पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अबतक दर्जनों उम्मीदवार ऐसे हैं, जो निर्विरोध जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा कांग्रेस के नेता शामिल हैं। सपा के हिस्से भी एक चुनाव है, जब डिंपल यादव निर्विरोध जीतकर संसद पहुंची थी। वहीं भाजपा के हिस्से से मुकेश दलाल की सोमवार को एंट्री हो गई, जब उन्होंने सूरत सीट से निर्विरोध जीत हासिल की।

कुल 35 सांसद चुने जा चुके हैं निर्विरोध

अठारहवीं लोकसभा के लिए दलाल के निर्विरोध चुनाव के पहले 1951 से अब तक हुए संसदीय चुनाव में कम से कम 34 अन्य उम्मीदवारों को बिना मुकाबला किए जीत हासिल हुई थी। आम चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल करने वाले अन्य नेताओं में वाई.बी. चव्हाण, फारूक अब्दुल्ला, हरेकृष्ण महताब, टीटी कृष्णामाचारी, पी एम सईद और एस सी जमीर का नाम शामिल है।
End Of Feed