EXCLUSIVE: ओवैसी के पास कितनी पिस्टल, लंदन रिटर्न ओवैसी...क्यों बने भड़काऊ भाईजान?,देखें उनकी पॉलिटिकल और पर्सनल स्‍टोरी

Asaduddin Owaisi personal story: ओवैसी BJP की B टीम या मुसलमानों की आवाज़?, ओवैसी के बारे में ये बातें बिल्कुल नहीं जानते होंगे! ओवैसी ने सबसे पहले अहमदाबाद और सूरत के लिए अपने उम्मीदवारों को ऐलान किया...बाकी के नामों पर अभी मंथन चल रहा है...इसके पीछे ओवैसी की मुस्लिम नीति है

ओवैसी के बारे में ये बातें बिल्कुल नहीं जानते होंगे!

Asaduddin Owaisi political story: पिछले दो महीनों से ओवैसी गुजरात में सुपर एक्टिव है। गुजरात चुनाव ओवैसी के लिए सिर्फ हार-जीत की लड़ाई नहीं है। ये चैलेंज हैं पीएम मोदी के गढ़ में जाकर अपना दम दिखाने का । 2014 से जो भी मोदी के सामने आएं वो सरेंडर कर चुके हैं... हार मान चुके हैं या पार्टी बदल चुके हैं। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी अकेले वो नेता है जिनके तेवर अब तक नहीं बदले है। वो जैसे 2014 में थे वैसे ही आज भी है। आखिरकार वो क्या बातें है ओवैसी को बाकी नेताओं से अलहदा बनाती है?

देश में कोई भी मुद्दा हो... कोई भी विवाद हो....एक आवाज हर मुद्दे पर सुनाई देती है और वो आवाज है असदुद्दीन ओवैसी की ।एमआईएमआई के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी खुलकर मुसलमानों की राजनीति करते हैं और उनके टार्गेट पर होते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ।

देश में कहीं भी चुनाव होता है..ओवैसी की तकरीरें जरूर गूंजती हैं... ठीक जैसा गुजरात में हो रहा है...ओवैसी की पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। एआईएमआईएम ने गुजरात की कुल विधानसभा सीटों में से 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अब तक अहमदाबाद की तीन और सूरत की दो सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं और इन उम्मीदवारों के लिए ओवैसी जमकर प्रचार कर रहे हैं

End Of Feed