वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के AAP के आरोपों में कितना दम? चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी की ओर से कई बार दावा किया गया है कि दिल्ली में वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है, जानबूझकर आप कार्यकर्ताओं के नाम काटे जा रहे हैं।

आप ने लगाया है वोटर लिस्ट से नाम काटने का आरोप

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आप पिछले कई दिनों से दावा कर रही है कि बीजेपी के इशारे पर वोटर लिस्ट से आप कार्यकर्ताओं के नाम काटे जा रहे हैं, आप के इन आरोपों अब चुनाव आयोग से सारी डिटेल शेयर की गई है। चुनाव आयोग ने उन नियमों और मामले के बारे में भी बताया, जब वोटर लिस्ट से नाम काटे जाते हैं।

चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने शुक्रवार को जाम नगर हाउस में नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कथित मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके आरोपों को लेकर शनिवार को नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आरोपों को निराधार बताया गया है। पोस्ट में कहा गया है, "राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), नई दिल्ली ने आपत्तिकर्ताओं का विवरण नहीं दिया और दावा किया कि डीईओ जानबूझकर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और निराधार है।"

End Of Feed