Hyderabad Lok Sabha Chunav Parinam 2024 : हैदराबाद से 5वीं ओवैसी ने दर्ज की जीत, माधवी लता को 3,38,087 वोट से हराया
Hyderabad Lok Sabha Seat 2024: हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 3 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीता। ओवैसी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी माधवी लता से था। ओवैसी को जहां 6,61,981 वोट मिले। वहीं माधवी लता के पक्ष में 3,23,894 वोट पड़े। ओवैसी ने लगातार 5वीं बार यह जीत दर्ज की है।
हैदराबाद लोक सभा सीट
Hyderabad Seat Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना की सबसे हाई प्रोफाइल सीट हैदराबाद पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक तरफा जीत हासिल की। उन्होंने 3 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता है। ओवैसी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी माधवी लता से था। ओवैसी को जहां 6,61,981 वोट मिले। वहीं माधवी लता के पक्ष में 3,23,894 वोट पड़े।
1984 से AIMIM का गढ़ है हैदराबाद लोकसभा
हैदराबाद लोकसभा सीट साल 1984 से औवैसी परिवार का गढ़ रही है। मुस्लिम बाहुल्य इस लोकसभा क्षेत्र में AIMIM बेहद मजबूत पार्टी रही है। इस सीट पर असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी लगातार 6 बार चुनाव जीते थे। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से ओवैसी परिवार को बड़ा सपोर्ट मिलता रहा है। पिता की तरह AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी चार बार से एकतरफा जीत हासिल करते आ रहे हैं। हैदराबाद लोकसभा सीट में वर्तमान में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें मलकपेट, कारवां, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूतपुरा और बहादुरपुरा हैं।
2019 का चुनाव रिजल्ट
संसदीय क्षेत्र में करीब 20 लाख वोटर हैं। पुरुष वोटर की संख्या 9.45 लाख के करीब है तो महिला वोटरों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। 2019 में इस सीट पर 44.84 फीसदी मतदान हुआ था। और उसमें से 50 फीसदी से ज्यादा मत औवैसी को मिले थे। 2019 में असदुद्दीन ओवैसी को कुल 5 लाख 17 हजार 471 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के डॉ. भगवंत राव दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 235285 वोट मिले थे। 2011 की जनगणना के अनुसार हैदराबाद जिले में मुस्लिम आबादी 45 प्रतिशत है। जिसका सीधा फायदा औवैसी को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited