जब तक ओवैसी रहेंगे हमारे देश के मुसलमान भाई आगे नहीं बढ़ पाएंगे- टाइम्स नाउ नवभारत से बोलीं माधवी लता

Madhavi Latha Exclusive: राजनीति में आने के सवाल पर माधवी लता ने कहा कि स्त्री के रूप में जन्म लेने के कारण हमारे कंधों पर बहुत सारा दायित्व होता है। पहले घर संभालो फिर राज्य संभालना।

Madhavi Latha Exclusive: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि जबतक असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता रहेंगे, देश के मुसलमान आगे बढ़ नहीं पाएंगे। माधवी लता ने इस दौरान वोट जिहाद को लेकर भी ओवैसी पर हमला बोला। माधवी लता हैदराबाद सीट पर औवेसी के सामने चुनाव लड़ रही हैं।

औवेसी पर माधवी लता का हमला

टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए माधवी लता ने कहा- हमें बहुत खुशी होती अगर वो (ओवैसी) मुस्लिम भाई-बहन के काम आते तो। हमें बहुत खुशी होती अगर वो पसमांदों के जीवन का उद्धार करते तो। हमें बहुत खुशी होती, जब वो तीन तलाक के वक्त मुस्कुरा के ताली बजा देते तो, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि वो न तो खुद के हैं और न किसी और के हैं। जबतक वो रहेंगे, मुसलमान आगे नहीं बढ़ेंगे मुल्क में।"

वोट जिहाद पर क्या बोलीं माधवी लता

आगे जब नाविका कुमार ने वोट जिहाद के बारे में सवाल पूछा तो माधवी लता ने कहा कि बदनसीबी की बात है कि वोट के मुद्दे को लोग एक मजहब का नाम दे दिए हैं। वोट तो एक भारतीय डालता है, वोट तो इस देश का नागरिक डालता है। माधवी लता ने कहा कि वो तो तरक्की की बात को लेकर जनता के पास जाती हैं, जिहाद का नाम लेकर आगे वो लोग बढ़ते हैं, जिनको तरक्की का मतलब नहीं पता है।

राजनीति में आने पर क्या बोलीं माधवी लता

राजनीति में आने के सवाल पर माधवी लता ने कहा कि स्त्री के रूप में जन्म लेने के कारण हमारे कंधों पर बहुत सारा दायित्व होता है। पहले घर संभालो फिर राज्य संभालना। माधवी लता ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जो आज तक झूठ बोलने और लोगों के बीच दरार लाने के अलावा कुछ नहीं कर पाए, उन्हें बिल के अंदर चले जाना चाहिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited