हैदराबाद लोकसभा सीट: BJP उम्मीदवार माधवी लता और ओवैसी की कितनी नेटवर्थ, कितनी देनदारियां
चुनाव प्रचार के बीच उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। जानिए पूरी डिटेल।
हैदराबाद में कड़ा मुकाबला
K Madhavi Latha Networth: हैदराबाद लोकसभा सीट पर इस बार जोरदार मुकाबला नजर आ रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने के. माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने होंगे एआईएएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी। हैदराबाद में दोनों उम्मीदवारों ने जबरदस्त प्रचार किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। माधवी का दावा है कि वह इस बार ओवैसी को हराएंगी वहीं ओवैसी कहते हैं कि माधवी उनके सामने अभी बच्ची है। कुल मिलाकर यहां मुकाबला दिलचस्प है।
218.28 करोड़ रुपये संपत्ति
चुनाव प्रचार के बीच उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं। लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं और फिनटेक व हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं। माधवी लता के पास 3.9 किलोग्राम सोना है, जबकि उनके पति के पास 1.1 किलोग्राम सोना है।
एक केस दर्ज
माधवी लता के ऊपर एक केस है जो बेगमबाजार पुलिस ने दर्ज किया है। उन्होंने रामनवमी के दिन सिद्दीअंबर बाजार में एक धर्मस्थल पर कथित तौर पर काल्पनिक तीर चलाने की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
तीर निकालकर किया था इशारा
बता दें कि के. माधवी लता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता वायरल हुए एक वीडियो के बाद विवादों में घिर गईं। इस वीडियो में वह एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती नजर आईं। पुलिस ने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माधवी लता ने तीर निकालकर उसे धार्मिक स्थल की तरफ चलाने का इशारा किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने कहा कि माधवी लता के खिलाफ मामला 20 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत दर्ज किया गया। वहीं, कुछ दिनों बात माधवी ने भी पुलिस में ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ओवैसी से है मुकाबला
लता द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, परिवार के पास 165.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 55.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। हैदराबाद सीट पर उनका मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख व मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद वलीउल्लाह समीर से होगा।
हैदराबाद के दो क़द्दावर उम्मीदवारों का बायोडेटा
शिक्षा
असदुद्दीन ओवैसी - लंदन में एलएलबी
के माधवी लता - एमए राजनीति विज्ञान, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
कुल पारिवारिक संपत्ति
असदुद्दीन ओवैसी - 23.8 करोड़ रुपये
के माधवी लता - 221 करोड़ रुपये
देनदारियां
असदुद्दीन ओवैसी - 7 करोड़ रुपये
के माधवी लता - 27 करोड़ रुपये
आपराधिक मुकदमा
असदुद्दीन औवेसी - 5
के माधवी लता - 1
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
Rajasthan by-election: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज
Maharashtra Assembly Election: क्या उरण में शेकाप के प्रीतम म्हात्रे बनेंगे 'जायंट किलर'?
झारखंड में 43 सीट पर 66.18 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज, लोहरदरगा में सबसे अधिक, हजारीबाग में सबसे कम वोटिंग
Maharashtra Election:'अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है', अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited