हैदराबाद लोकसभा सीट: BJP उम्मीदवार माधवी लता और ओवैसी की कितनी नेटवर्थ, कितनी देनदारियां

चुनाव प्रचार के बीच उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। जानिए पूरी डिटेल।

हैदराबाद में कड़ा मुकाबला

K Madhavi Latha Networth: हैदराबाद लोकसभा सीट पर इस बार जोरदार मुकाबला नजर आ रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने के. माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने होंगे एआईएएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी। हैदराबाद में दोनों उम्मीदवारों ने जबरदस्त प्रचार किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। माधवी का दावा है कि वह इस बार ओवैसी को हराएंगी वहीं ओवैसी कहते हैं कि माधवी उनके सामने अभी बच्ची है। कुल मिलाकर यहां मुकाबला दिलचस्प है।

218.28 करोड़ रुपये संपत्ति

चुनाव प्रचार के बीच उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं। लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं और फिनटेक व हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं। माधवी लता के पास 3.9 किलोग्राम सोना है, जबकि उनके पति के पास 1.1 किलोग्राम सोना है।

एक केस दर्ज

माधवी लता के ऊपर एक केस है जो बेगमबाजार पुलिस ने दर्ज किया है। उन्होंने रामनवमी के दिन सिद्दीअंबर बाजार में एक धर्मस्थल पर कथित तौर पर काल्पनिक तीर चलाने की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

End Of Feed