PM Modi Interview: मैं शासन नहीं करता हूं, सेवा करता हूं- बोले पीएम मोदी, विपक्ष को सिलसिलेवार तरीके से घेरा

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014 उम्मीद का काल खंड था। जनता को भी हमसे उम्मीदें थीं और हमें भी उम्मीदें थीं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि वो शासन नहीं करते हैं, बल्कि सेवा करते हैं। पीएम मोदी ने अपने इस इंटरव्यू में विपक्ष के आरोपों पर भी सिलसिलेवार तरीके से हमला बोला। पीएम मोदी ने केरल सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।

2014 को बताया उम्मीद का काल खंड

पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014 उम्मीद का काल खंड था। जनता को भी हमसे उम्मीदें थीं और हमें भी उम्मीदें थीं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। पीएम मोदी ने कहा- "सरकार चलाना मतलब मैं शासन नहीं करता हूं, मैं सेवा करता हूं, सरकार चलाने का मतलब मैं पद पर बैठ करके मौज करने के पक्ष में नहीं हूं। मैं सामान्य नागरिक से भी ज्यादा मेहनत करने का प्रयास करता हूं लोगों के लिए। लोगों ने निकट से हमारी सरकार के कामों को देखा है। 2014 में उम्मीद का वातावरण था, 2019 में एक प्रकार से विश्वास में पलट गया।"

End Of Feed