अमेठी में भी न हो जाए कोई गेम! स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस के 'किशोरी' बोले- 'मैं उनकी नौकरी नहीं करता'

Amethi Lok Sabha Election: अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे किशोरी लाल शर्मा ने कहा, मैं एक पॉलिटीशियन हूं। मैं कांग्रेस की नौकरी नहीं करता हूं और न ही उनसे सैलरी लेता हूं। मैं शुद्ध रूप से एक राजनीतिज्ञ हूं।

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा

Amethi Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की हॉटसीटों में शुमार अमेठी लोकसभा क्षेत्र की जंग काफी रोमांचक हो गई है। 2019 में स्मृति ईरानी से हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी इस पारंपरिक सीट को पूरी तरह छोड़ दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से गांधी परिवार के बेहद करीबी किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। यह पहली बार है जब कांग्रेस के टिकट पर कोई गैर गांधी अमेठी से चुनावी मैदान में है। भले ही गांधी परिवार यहां प्रत्यक्ष तौर पर चुनाव न लड़ रहा हो, इसके बावजूद अमेठी की जंग पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है।
इस बीच अमेठी से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे किशोरी लाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। स्मृति ईरानी से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, यह पार्टी नेतृत्व का फैसला था क्योंकि पहले यह तय नहीं था कि यहां से कौन चुनाव लड़ेगा, उन्होंने कहा मुख्य बात यह है कि अब मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा, उन्होंने कहा, यह एक बड़ा बयान है जो मैं आज दे रहा हूं।

मैं कांग्रेस की नौकरी नहीं करता

किशोरी लाल शर्मा ने कहा, मैं एक पॉलिटीशियन हूं। मैं कांग्रेस की नौकरी नहीं करता हूं और न ही उनसे सैलरी लेता हूं। मैं शुद्ध रूप से एक राजनीतिज्ञ हूं। उन्होंने कहा, आज भले ही मेरी हैसियत उनके (स्मृति ईरानी) जैसी नहीं है, लेकिन इससे पहले मेरी हैसियत कहीं बड़ी थी। मैं 1983 में युवा कांग्रेस के माध्यम से यहां आया था और एमैं एक शुद्ध राजनीतिज्ञ हूं।
End Of Feed