मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस से नहीं- बोले अरविंदर सिंह लवली, कहा- कोई दूसरी पार्टी नहीं ज्वाइन कर रहा

Arvinder Singh Lovely: अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वो किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने नहीं जा रहे हैं।

अरविंदर सिंह लवली ने क्यों दिया इस्तीफा

मुख्य बातें
  • अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से दे दिया है इस्तीफा
  • लवली ने दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया पर लगाए हैं गंभीर आरोप
  • पहले भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा चुके हैं अरविंदर सिंह लवली

Arvinder Singh Lovely: कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने सिर्फ दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस से नहीं। लवली ने दावा किया कि उन्होंने टिकटों के बंटवारे की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है। टिकटों के बंटवारे में तो वो खुद शामिल थे।

अरविंदर सिंह लवली ने क्यों दिया इस्तीफा

अरविंदर सिंह लवली ने अपने इस्तीफे के कारणों को लेकर कहा- "मैंने अपनी मन की पीड़ा और वो पीड़ा मेरी नहीं है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा है, उसको खत के जरिए अपने अध्यक्ष को भेज दिया है। जो लोग इस तरह की भ्रांति फैला रहे हैं कि शायद मैंने किसी टिकट की नाराजगी को लेकर इस्तीफा दिया है तो ऐसा नहीं है। आप सब लोग जानते हैं कि तीन दिन पहले मैंने खुद कैंडिडेट को इंट्रोड्यूस किया है। मेरी पीड़ा उन उसूलों को लेकर है, जिनकी लडा़ई हम पिछले 7-8 साल से लड़ते रहे हैं। हमारे उम्मीदवार उस वास्तविकता को तोड़ने की कोशिश करें, शीला दीक्षित की सरकार में जो काम हुए थे..., हमारा स्टैंड जरूर ये था कि हम (AAP) साथ में चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कभी कांग्रेस पार्टी ने ये नहीं कहा था कि हम जो है क्लीनचिट दे रहे हैं। हमलोग जो है स्कूल और हॉस्पिटल खोलने का क्रेडिट दे रहे हैं। जो कि वास्तविकता से कहीं दूर है।"

नहीं ज्वाइन करेंगे कोई पार्टी- लवली

अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वो किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने नहीं जा रहे हैं। लवली ने आगे- मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, कहीं किसी पार्टी को अभी ज्वाइन नहीं कर रहा हूं।

End Of Feed