मुझे बारामती के लोगों पर भरोसा- भतीजे से मुकाबले पर बोले अजित पवार

कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी। इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी(एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी।

बारामती से चुनावी मैदान में हैं अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में बारामती सीट पर अपने भतीजे युगेंद्र पवार से होने वाले मुकाबले के बारे में शुक्रवार को कहा कि उन्हें क्षेत्र के मतदाताओं पर भरोसा है, जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया है।

अजित के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र से मुकाबला

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बारामती से अजित के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र (32) को उम्मीदवार बनाया है, जिसके साथ ही इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

End Of Feed