दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने दिल्ली में किराए पर रहने वालों के लिए बड़ा वादा किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में किराएदार मुफ्त बिजली और पानी की योजना से वंचित है, अगर आम आदमी पार्टी फिर सत्ता में आई तो उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए योजना लाएगी।

अरविंद केजरीवाल।

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में किराए पर रहने वालों को भी अब मुफ्त बिजली और पानी की योजना का लाभ मिल सकेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए ये वादा किया है कि अगर ‘आप' सत्ता में लौटी तो किराएदारों को भी मुफ्त बिजली, पानी की योजना का लाभ मिलेगा।

केजरीवाल का वादा- अब किराएदारों को भी मुफ्त बिजली-पानी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई तो किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की योजना का लाभ देने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के किराएदारों द्वारा उठाई गईं चिंताओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, मुझे किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं और वे कहते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा तो मिली हैं, लेकिन वे मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं।’’

End Of Feed