'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा

BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्पपत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 'दिल्ली में भाजपा को अगर केजरीवाल का ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है।'

Arvind Kejriwal

दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान।

BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 'दिल्ली में भाजपा को अगर केजरीवाल का ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है।' गुरुवार को जारी अपने संकल्प पत्र भाग-1 में भाजपा ने मौजूदा सरकारी योजनाओं को जारी रखने और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने सहित कई वादे किए हैं। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

मोहल्ला क्लिनिक बंद करेगी भाजपा-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'नड्डा जी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। यह बात उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने विज्ञापनों में यही बात कह रहे हैं। नड्डा जी ने कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया जाएगा। यह सुनकर मैं दुखी हूं। मैं दिल्ली के लोगों के पास जाऊंगा और पूछूंगा कि उन्हें मोहल्ला क्लिनिक की जरूरत है कि नहीं। जो लोग मोहल्ला क्लिनिक चाहते हैं, उन्हें APP को वोट करना चाहिए।'

'संकल्पपत्र कहता है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहे हैं'

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, 'भाजपा को अगर वही सारे काम करने हैं जो केजरीवाल करता है तो उसे सत्ता में लाने की क्या जरूरत है क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है। भाजपा के संकल्प पत्र की बातों को अगर मैं एक वाक्य में कहूं तो यह संकल्प पत्र कहता है कि केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा भी केजरीवाल के काम की सराहना कर रही है। भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। वे अपना चुनाव हमारे घोषणापत्र पर लड़ना चाहते हैं। दिल्ली के लिए उनके पास कुछ नहीं है।'

भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी

राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना (2500 रुपये प्रति महीने) और आयुष्मान भारत योजना लागू करने को मंजूरी देगी। नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर दिया जाता है।

और पढ़ें- दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान

महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि देगी भाजपा

भाजपा ने शुक्रवार को घोषणा की कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को तो जारी रखेगी ही, साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी। पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited