'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा

BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्पपत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 'दिल्ली में भाजपा को अगर केजरीवाल का ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है।'

दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान।

BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 'दिल्ली में भाजपा को अगर केजरीवाल का ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है।' गुरुवार को जारी अपने संकल्प पत्र भाग-1 में भाजपा ने मौजूदा सरकारी योजनाओं को जारी रखने और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने सहित कई वादे किए हैं। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

मोहल्ला क्लिनिक बंद करेगी भाजपा-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'नड्डा जी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। यह बात उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने विज्ञापनों में यही बात कह रहे हैं। नड्डा जी ने कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया जाएगा। यह सुनकर मैं दुखी हूं। मैं दिल्ली के लोगों के पास जाऊंगा और पूछूंगा कि उन्हें मोहल्ला क्लिनिक की जरूरत है कि नहीं। जो लोग मोहल्ला क्लिनिक चाहते हैं, उन्हें APP को वोट करना चाहिए।'

'संकल्पपत्र कहता है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहे हैं'

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, 'भाजपा को अगर वही सारे काम करने हैं जो केजरीवाल करता है तो उसे सत्ता में लाने की क्या जरूरत है क्योंकि केजरीवाल का काम केजरीवाल ही बेहतर कर सकता है। भाजपा के संकल्प पत्र की बातों को अगर मैं एक वाक्य में कहूं तो यह संकल्प पत्र कहता है कि केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा भी केजरीवाल के काम की सराहना कर रही है। भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। वे अपना चुनाव हमारे घोषणापत्र पर लड़ना चाहते हैं। दिल्ली के लिए उनके पास कुछ नहीं है।'

End Of Feed