'कांग्रेस सत्ता में आई तो हर महीने मिलेंगे 26 हजार रुपये', जानें किसने किससे किया ये वादा

Election News: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तमाम वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच एक नेता ने ये दावा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो ओडिशा में गरीब परिवारों को हर महीने 26 हजार रुपये मिलेंगे। राज्य में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है।

खाते में हर महीने 16,000 रुपये डालने का वादा।

Odisha Election: देशभर में चुनावी माहौल के बीच उठापटक का दौर जारी है। अपनी-अपनी शाख मजबूत रखने के लिए सभी सियासी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं, साथ ही वादों का सिलसिला भी चल रहा है। लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी ओर झुकाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। जहां भाजपा इस बार ओडिशा जीतने का दंभ भर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी ओडिशा के लोगों से लगातार वादें कर रही है।

गरीब परिवार को 26 हजार रुपये की मदद देने का वादा

ओडिशा में लंबे वक्त से नवीन पटनायक की बीजेडी का कब्जा है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस बार अपने शाख मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यदि ओडिशा और केंद्र में पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में प्रत्येक गरीब परिवार को कम से कम 26,000 रुपये महीने की आर्थिक मदद दी जाएगी।

'ओडिशा के लोगों को देंगे 200 यूनिट मुफ्त बिजली'

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर पार्टी ओडिशा में सरकार बनाती है तो वह गरीब महिलाओं को ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत 2,000 रुपये और किसानों, विधवाओं, दिव्यांगों तथा बुजुर्गों को 2,000 रुपये देगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने राज्य के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है जिसकी लागत करीब 2,000 प्रति माह होगी।

End Of Feed