हरियाणा में बनी कांग्रेस सरकार तो होगी जातिगत जनगणना- कुमारी सैलजा का बड़ा ऐलान

Haryana Assembly Election: चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू में जहां कुल 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान संपन्न होने हैं। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।

एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता कुमार शैलजा

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर राज्य में उसकी सरकार आती है तो प्रदेश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाएगी। कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने यह ऐलान किया है।

क्या बोली कुमारी शैलजा

कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा ने सोमवार को कहा कि वह वादा करती हैं कि अगर उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। कांग्रेस महासचिव तथा सिरसा से सांसद शैलजा ने एक बयान में दावा किया कि देश के 74 प्रतिशत लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- “दलित विरोधी, आरक्षण विरोधी भाजपा को इसे रोकने के सपने देखने बंद कर देने चाहिए। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।”
End Of Feed