Ramdas Athawale Exclusive interview: मैं संविधान बदलने नहीं दूंगा, अगर ऐसा हुआ तो खुद रिजाइन दे दूंगा...टाइम्स नाउ से खास बातचीत में बोले रामदास अठावले

Ramdas Athawale Interview, Times Now: रामदास अठावले ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी को राजनीति करनी नहीं आती। राहुल गांधी जोर-जोर से चिल्लाते हैं, मोदी जी पर अटैक करते हैं, लेकिन इसका फायदा मोदी जी को होता है। उन्होंने कहा, राजनीति कैसे की जाए वो राहुल गांधी को हमसे सीखना चाहिए।

Ramdas Athawale

रामदास अठावले

Ramdas Athawale Exclusive interview: एनडीए के घटक दल और बीजेपी की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने संविधान में बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, देश का संविधान कोई नहीं बदल सकता है और अगर ऐसा होता है तो मैं खुद मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। अठावले ने यह टिप्पणी टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत के दौरान की।
रामदास अठावले का बयान ऐसे समय पर आया है, जब विपक्ष आशंका जाहिर कर रहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो संविधान में बदलाव कर दिया जाएगा। बीजेपी के दो सांसद भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। हालांकि, अठावले ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान इसका खंडन किया है।
रामदास अठावले की एक्सक्लूसिव बातचीत-

राहुल गांधी को राजनीति करनी नहीं आती

इस दौरान अठावले ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को राजनीति करनी नहीं आती। राहुल गांधी जोर-जोर से चिल्लाते हैं, मोदी जी पर अटैक करते हैं, लेकिन इसका फायदा मोदी जी को होता है। उन्होंने कहा, राजनीति कैसे की जाए वो राहुल गांधी को हमसे सीखना चाहिए। वायनाड से चुनाव लड़ने पर बोले राहुल वायनाड नहीं जीतेंगे, वे वहां भी हारेंगे। वहां हार गए तो कहा जायेंगे पता नहीं। उन्होंने कहा, कांग्रेस को मोदी का डर है इसलिए अमेठी रायबरेली में उम्मीदवार नहीं बता रही, अगर रॉबर्ट वाड्रा भी अगर चुनाव लडेंगे तो वो भी हारेंगे।

पीएम मोदी से मेरे डायरेक्ट अच्छे संबंध

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मैं दोस्ती करने में माहिर हूं। किसके साथ दोस्ती करनी है, इसकी मुझे जानकारी है। मैं जब पार्लियामेंट में कुछ बोलता हूं तो सब एंजॉय भी करते हैं, इसीलिए मोदी जी से भी मेरे डायरेक्ट अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, जब तक मोदी जी और मेरी जोड़ी है तब तक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा, उन्हें इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, जिन्होंने 70 सालों तक अन्याय किया है उनकी न्याय की गारंटी में कोई दम नहीं। मोदी जी की गारंटी में इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट और लोगों को सुविधा देने के अनगिनत निर्णय शामिल हैं।

शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

इस दौरान रामदास अठावले ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे मोदी जी को जितनी गाली देंगे उतना मोदी जी को ही फायदा होगा। ठाकरे को अब सिर्फ आरोप लगाने के लिए रखा है। महाराष्ट्र में उनके उम्मीदवारों में दम नहीं इसलिए मिशन 45 पूरा होगा। इस तरह हमारे लिए 400 पार करना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, अब शरद पवार का जादू बंद हो गया है। अभी जादू चलता है नरेंद्र मोदी का, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे का और मेरा जादू चलता है। अठावले ने कहा, इंडिया एलाइंस कन्फ्यूज्ड होती जा रही है। वो मजबूत नहीं है, वो कमजोर ही है। ममता अलग लड़ रही है, कोई तालमेल नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited