राहुल गांधी अमेठी से कल तक अपने नाम की घोषणा नहीं करते हैं तो कर लूंगा आत्महत्या, कांग्रेस नेता ने दी धमकी
जहां बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी यहां से नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार का कोई अता-पता नहीं है। ऐसे में कार्यकर्ता हताश हो रहे हैं।
अमेठी से उम्मीदवार कौन?
Amethi Lok Sabha Election: कांग्रेस ने अमेठी सीट से अभी तक किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। इससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। राहुल गांधी के नाम पर कयास तो लगते रहे लेकिन अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वह यहां से लड़ने के इच्छुक हैं। इसे लेकर कार्यकर्ता भी हताश और निराश हैं। उधर, बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी यहां से नामांकन भी दाखिल कर चुकी हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार का कोई अता-पता नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में धरना प्रदर्शन भी किया। इसी बीच अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन परिसर में मंगलवार देर शाम ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा सेनानी ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने पेड़ पर फंदा डालकर लटकने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया।
कांग्रेस नेता ने कहा, कर लूंगा आत्महत्या
इस मामले में जब अवनीश मिश्रा सेनानी से बात की गई तो उन्होंने बताया, हम लोग पांच सालों से मेहनत कर रहे हैं और गांव-गांव जा रहे हैं। लगभग सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है। अमेठी की जनता अब उम्मीदवार के लिए हम से ही पूछती है और हमें लोगों को जवाब देना पड़ता है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी अमेठी से कल तक अपने नाम की घोषणा नहीं करते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। जो इतिहास में दर्ज होगा कि गांधी परिवार के लिए किसी ने आत्महत्या की। हम लोगों की मनोदशा खराब हो चुकी है। ऐसे में गांधी परिवार को अमेठी से चुनाव लड़ना पड़ेगा।
वहीं, अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के विषय पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें। हमारा मानना है कि राहुल गांधी हमारी बात सुनेंगे, यहां आएंगे और एक बड़ी विजय दर्ज करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का पंजा पांच निशानों से मिलकर बना है। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, जब चुनाव आता है तब वह ऐसी बातें करते हैं, जुमलेबाजियां करने लगते हैं। 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, बताइए कि क्या 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
Rajasthan by-election: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज
Maharashtra Assembly Election: क्या उरण में शेकाप के प्रीतम म्हात्रे बनेंगे 'जायंट किलर'?
झारखंड में 43 सीट पर 66.18 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज, लोहरदरगा में सबसे अधिक, हजारीबाग में सबसे कम वोटिंग
Maharashtra Election:'अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है', अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited