Sawal Public Ka: अगर सेमीफाइनल ऐसा है तो 2024 का फाइनल कैसा होगा, मतलब मोदी के सामने कहां है विपक्ष?

Sawal Public Ka: हमने आपको सिर्फ टाइम्स नाउ नवभारत ETG के सर्वे ही नहीं दिखाया, बल्कि पोल ऑफ पोल्स भी दिखाया। जिसमें गुजरात में बीजेपी को 136 सीटें मिलती दिख रही हैं। हिमाचल में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। जबकि गुजरात में बदलाव का दावा करने वाले केजरीवाल की पार्टी, अब MCD तक सिमटी नजर आ रही है। विपक्ष, मोदी के मुकाबले इस समय कहां खड़ा है? मतलब सेमीफाइनल ऐसा है तो 2024 का फाइनल कैसा होगा?

Sawal Public Ka: इन दिनों पब्लिक का सवाल यही है कि आखिर बीजेपी में ऐसा क्या है, जो लगातार चुनाव जीतती जा रही है? ये सवाल तबसे पब्लिक डोमेन में है जबसे गुजरात और हिमाचल के EXIT POLL सामने आए हैं। इसका जवाब 8 दिसंबर को रिजल्ट वाले दिन मिलेगा। लेकिन एक अंदाजा जरूर EXIT POLL से मिल रहा है। जो EXIT POLLS अभी तक आए हैं उससे साफ हो गया कि गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। हिमाचल में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर यही नतीजों में बदलता है तो इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि ब्रैंड मोदी अभी तक कितना हिट है? और विपक्ष..मोदी के मुकाबले इस समय कहां खड़ा है? मतलब सेमीफाइनल ऐसा है तो 2024 का फाइनल कैसा होगा?
हमने आपको सिर्फ टाइम्स नाउ नवभारत ETG के सर्वे ही नहीं दिखाया, बल्कि पोल ऑफ पोल्स भी दिखाया। जिसमें गुजरात में बीजेपी को 136 सीटें मिलती दिख रही हैं। हिमाचल में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। जबकि गुजरात में बदलाव का दावा करने वाले केजरीवाल की पार्टी, अब MCD तक सिमटी नजर आ रही है। EXIT POLL के मुताबिक आम आदमी पार्टी को MCD में जीत मिलती दिख रही है। लेकिन सवाल है कि बड़े-बड़े दावे करने वाले केजरीवाल EXIT POLL रिजल्ट में गुजरात में क्यों फ्लॉप होते दिख रहे? आपको केजरीवाल के बयान EXIT पोल से पहले और EXIT पोल के बाद अलग-अलग हैं।
2024 का सेमीफाइनल माने जा रहे गुजरात से लेकर यूपी-बिहार तक के उपचुनाव में सब गरजे। गुजरात में तो AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गोधरा का चैप्टर खोला। और मोदी को पानी-पानी पीकर कोसा। लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान में ओवैसी कहीं खड़े नहीं दिखे। EXIT POLL में जो नतीजे रिफलेक्ट कर रहे हैं वो बता रहे हैं कि ओवैसी को 13 में से एक भी सीट नहीं मिलने जा रही है। और तो और..मुस्लिम वोट भी एकमुश्त गुजरात में किसी के साथ नहीं दिख रहा।
End Of Feed