Imamganj Upchunav Result 2024: इमामगंज सीट पर विजयी हुईं मांझी की बहू दीपा, RJD उम्मीदवार को हराया
Imamganj UpChunav Result, (इमामगंज उपचुनाव के नतीजे, इमामगंज उपचुनाव परिणाम 2024) Imamganj By Election Results, Imamganj upchunav Natije 2024 Today Updates: इस सीट पर दीपा मांझी का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रौशन मांझी से था। वहीं, जनसुराज पार्टी ने डॉ. जितेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया। यह सीट त्रिकोणीय लड़ाई में फंसी हुई थी।
इमामगंज सीट पर विजयी हुईं दीपा मांझी।
Imamganj Chunav Result : बिहार की इमामगंज सीट पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विजयी हुई हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रौशन मांझी था। उन्होंने रौशन को हराया। वहीं, जनसुराज पार्टी ने डॉ. जितेंद्र कुमार उम्मीदवार थे। इस सीट पर जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी। मतगणना की शुरुआत में दीपा पिछड़ गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने वापस कर ली।
दीपा मांझी | हम | जीतीं |
रौशन मांझी | राजद | पीछे |
डॉ. जितेंद्र कुमार | जनसुराज पार्टी |
चार सीटों पर 13 नवंबर को डाले गए वोट
बिहार की तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इस उपचुनाव में शाम छह बजे तक 12 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 52.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शाम छह बजे तक तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 54.02, 51.01 और 56.21 प्रतिशत रहा। इन विधानसभा क्षेत्रों में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 58.68, 51.68 और 52.10 प्रतिशत रहा था। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान कराए जाने के लिए 1277 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
आठ-आठ चेक पोस्ट लगाए गए
इस उपचुनाव में कुल 1277-1277 कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट का उपयोग हुआ है, जिसमें 11 बैलेट यूनिट, 17 कंट्रोल यूनिट तथा 24 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए जबकि नौ बैलेट यूनिट, नौ कंट्रोल यूनिट तथा 22 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गये। मतदान के लिए 477 बैलेट यूनिट, 480 कंट्रोल यूनिट तथा 591 वीवीपैट रिजर्व में रखे गये थे। आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आज मतदान के दौरान विभागीय नियंत्रण कक्ष में कुल तीन शिकायत प्राप्त हुईं जिनका समय पर निष्पादन कर दिया गया। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।
बिहार के भोजपुर एवं कैमूर जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य एवं गया जिले की सीमा झारखण्ड राज्य से सटे होने के मद्देनजर इन पड़ोसी राज्यों की सीमा पर आठ-आठ चेक पोस्ट लगाये गये थे। इसके अतिरिक्त राज्य के भीतर भी चेक पोस्ट/नाका लगाये गये थे।
चार सीटों पर पांच महिला उम्मीदवार
बिहार विधानसभा की ये सीटें तत्कालीन विधायकों के पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार सीटें खाली हो गई थीं। ये सभी सीटें जो गंगा नदी के दक्षिण क्षेत्र में स्थित हैं, आमतौर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’(इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के राज्य स्तरीय महागठबंधन जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), वाम और कांग्रेस शामिल हैं, का गढ़ माना जाता है। बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर माने जा रहे इस उपचुनाव में चुनावी मैदान में डटे रहे कुल 38 उम्मीदवारों जिनमें 05 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited