Imamganj Upchunav Result 2024: इमामगंज सीट पर विजयी हुईं मांझी की बहू दीपा, RJD उम्मीदवार को हराया

Imamganj UpChunav Result, (इमामगंज उपचुनाव के नतीजे, इमामगंज उपचुनाव परिणाम 2024) Imamganj By Election Results, Imamganj upchunav Natije 2024 Today Updates: इस सीट पर दीपा मांझी का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रौशन मांझी से था। वहीं, जनसुराज पार्टी ने डॉ. जितेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया। यह सीट त्रिकोणीय लड़ाई में फंसी हुई थी।

इमामगंज सीट पर विजयी हुईं दीपा मांझी।

Imamganj Chunav Result : बिहार की इमामगंज सीट पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विजयी हुई हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रौशन मांझी था। उन्होंने रौशन को हराया। वहीं, जनसुराज पार्टी ने डॉ. जितेंद्र कुमार उम्मीदवार थे। इस सीट पर जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी। मतगणना की शुरुआत में दीपा पिछड़ गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने वापस कर ली।

दीपा मांझीहमजीतीं
रौशन मांझीराजदपीछे
डॉ. जितेंद्र कुमारजनसुराज पार्टी
इमामगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। पिछले 24 साल से इस सीट पर यहां से एनडीए का उम्मीदवार ही जीतता रहा है। इस सीट पर कभी भी राजद का कोई विधायक नहीं बना है। कोई महिला उम्मीदवार भी आज तक यहां से चुनाव नहीं जीत सकी है। इस सीट पर एनडीए के प्रत्याशी को यदि जीत मिलती है तो इमामगंज को पहला महिला विधायक मिलेगा।

चार सीटों पर 13 नवंबर को डाले गए वोट

बिहार की तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इस उपचुनाव में शाम छह बजे तक 12 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 52.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शाम छह बजे तक तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 54.02, 51.01 और 56.21 प्रतिशत रहा। इन विधानसभा क्षेत्रों में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 58.68, 51.68 और 52.10 प्रतिशत रहा था। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान कराए जाने के लिए 1277 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

End Of Feed