बैतूल रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले-झूठ बोलकर आदिवासियों के वोट लेती रही ये पार्टी

PM Modi Betul Rally: रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस वर्षों तक झूठ बोलकर आदिवासियों के वोट लेती रही। उन्हें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल एवं अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित रखा। कांग्रेस ने अपने वादे कभी पूरे नहीं किए।

PM Modi Betul Rally: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। मतदान की तारीख करीब आते ही नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने बैतूल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों से वर्षों तक झूठ बोलकर कांग्रेस पार्टी उनके वोट हासिल करती रही। इसने आदिवासियों को सड़क, बिजली, पानी, स्कूल एवं अस्पताल की सुविधाओं से वंचित रखा।

कांग्रेस ने अपने वादे कभी पूरे नहीं किए-पीएम

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस वर्षों तक झूठ बोलकर आदिवासियों के वोट लेती रही। उन्हें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल एवं अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित रखा। कांग्रेस ने अपने वादे कभी पूरे नहीं किए। सत्ता में आने से पहले इसने कर्ज माफ करने का वादा किया लेकिन सरकार बनाने के डेढ़ साल बाद भी इसने अपना वादा पूरा नहीं किया। सत्ता में आने के बाद ये लूट में व्यस्त रहे। वहीं, भाजपा ने आदिवासी समुदाय को हमेशा महत्व दिया। हमने आदिवासी समुदाय से आने वालीं द्रौपदी मूर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया।'

कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठ गए हैं

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने आगे कहा कि 'कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठ गए हैं। वे चुनाव प्रचार के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं। जनता के बीच क्या कहना है, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं। कांग्रेस को पता है कि मोदी गारंटी के आगे उसके झूठे वादे टिकेंगे नहीं।'

End Of Feed