Haryana Election 2024: भारत में सोनिया गांधी, तो इटली में बन जाती हैं 'एंटोनियो' हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Assam CM on Sonia Gandhi: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान जब मां और बेटे की दुकान नहीं चली, तो इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बाप-बेटे की दुकान भी बंद हो जाएगी।'

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Assam CM on Sonia Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गांधी और हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है, जबकि भाजपा अपनी घोषणाओं पर अमल करती है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही भाजपा को सोनीपत सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आपने भाजपा के समर्थन में खुलकर मतदान किया, मैं उसके लिए आपका आभारी हूं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उस दौरान कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जीतते हैं, तो वह संविधान को बदल देंगे। उन्होंने समाज में झूठ फैलाने का काम किया। मगर देश की जनता ने सोनिया और राहुल गांधी के मंसूबों पर पानी फेर द‍िया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया।'
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान जब मां और बेटे की दुकान नहीं चली, तो इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बाप-बेटे की दुकान भी बंद हो जाएगी।'
End Of Feed