कांग्रेस को लगा सबसे बड़ा झटका, आयकर विभाग ने थमाया 1823 करोड़ रुपये का नया नोटिस
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से पंगु बनाने और उसके खिलाफ कर अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस को इनकम टैक्स नोटिस
Congress Income Tax Notice: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुसीबतें खत्म होती नहीं दिख रही हैं और अब उसे एक और बड़ा झटका लगा है। आयकर विभाग ने पिछले वर्षों के टैक्स रिटर्न में हुई कथित विसंगतियों के लिए कांग्रेस को 1800 करोड़ रुपये से अधिक का नया नोटिस भेजा है। लोकसभा चुनाव से पहले धन के संकट से जूझ रही पार्टी के लिए यह एक और बड़ा झटका है।
कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान का नया नोटिस उसे जारी किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव से पहले 'कर आतंकवाद' (टैक्स टेररिज्म) के जरिये विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया जिन मापदंडों के आधार पर कांग्रेस को जुर्माने के नोटिस दिए गए हैं उन्हीं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी से 4600 करोड़ रुपये से आधिक के भुगतान की मांग करनी चाहिए।
माकन ने संवादादाताओं से कहा, कल हमें आयकर विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नया नोटिस मिला। पहले ही आयकर विभाग ने हमारे बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु किया जा रहा है। माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर की स्थिति को खत्म करने के लिए यह सब किया जा रहा है।
2020-21 तक के टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी
सूत्रों ने बताया कि ब्याज के साथ टैक्स जुर्माना वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों से संबंधित है। ताजा नोटिस इस सप्ताह की शुरुआत में मिला है। आयकर अधिकारियों द्वारा 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने और उसके बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद कांग्रेस पहले से ही धन की कमी का सामना कर रही है। पार्टी को मामले में हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है और वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है।
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से पंगु बनाने और उसके खिलाफ कर अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कथित कर विसंगतियों के कारण कांग्रेस के कई बैंक खातों पर रोक लगी हुई है जिसे लेकर पार्टी हाईकमान ने सीधे पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर लिया है।
मोदी सरकार पर बोला हमला
लोकसभा चुनाव से पहले बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला था। इस मामले को लेकर 21 मार्च 2024 को कांग्रेस के तीन शीर्ष नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एक साथ मोदी सरकार पर हमला बोला। तीनों नेताओं ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है।
सोनिया गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज किए को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। जनता से एकत्रित धन को रोका जा रहा है और हमारे खातों से जबरन पैसा छीना जा रहा है। हम सभी का मानना है कि यह अभूतपूर्व और अलोकतांत्रिक है।
राहुल बोले, ये आपराधिक साजिश
इसी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते। 14 लाख रुपये का मामला है और 200 करोड़ रुपयेए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। (पीटीआई इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited