Pandit Keshav Dev: अलीगढ़ में चुनाव प्रचार का निराला अंदाज, गले में 7 चप्पलों की माला डाल वोट मांग रहा यह निर्दलीय प्रत्याशी, Video

Aligarh Pandit Keshav Dev Election News : चुनाव आयोग ने पंडित केशव देव को चुनाव चिह्न 'चप्पल' आवंटित किया है। अब इस चुनाव चिह्न को ही उन्होंने अपने गले में लटका लिया है। चप्पलों की माला पहनकर लोगों से वोट मांगने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

Aligarh seat

गले में चप्पल की माल पहनकर अपने लिए वोट मांग रहा प्रत्याशी।

Aligarh Pandit Keshav Dev : चुनाव के दौरान चुनाव-प्रचार के अजग-गजब और निराला अंदाज देखने को मिलता है। लोकसभा चुनाव में इसके दर्शन भी हो रहे हैं। प्रत्याशी लोगों से संपर्क करने और अपने लिए वोट मांगने का अनोखा तरीका भी अपना रहे हैं। अलीगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव भी इसी श्रेणी में हैं। वह अपने गले में एक दो नहीं बल्कि सात चप्पलों की माला पहनकर लोगों से मिल रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Ramdas Athawale Exclusive interview

लोगों से अपने लिए मांग रहे वोट

दरअसल, चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न 'चप्पल' आवंटित किया है। अब इस चुनाव चिह्न को ही उन्होंने अपने गले में लटका लिया है। चप्पलों की माला पहनकर लोगों से वोट मांगने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। मीडिया से बातचीत में केशव देव ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न चप्पल मिला है। भ्रष्टाचरियों के खिलाफ चप्पल की माला पहनकर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं। केशव देव को अलीगढ़ की सड़कों पर लोगों से मिलते और अपने लिए वोट मांगते हुए देखा जा सकता है। उनके इस अंदाज को लोग पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर टीएमसी का प्रदर्शन

अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अलीगढ़ सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। अलीगढ़ संसदीय सीट पर सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। निर्दलीय समेत दो ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब कुल 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 28 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से पांच के नामांकन कमियां मिलने पर निरस्त हो गए। अब सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited