निर्दलीय नवीन गोयल का शक्ति प्रर्दशन, बोले- पांच साल में तस्वीर नहीं बदली तो गुरुग्राम छोड़ दूंगा

Haryana Assembly election 2024: नवीन गोयल ने गुरुग्राम की जनता से सिर्फ पांच साल मांगे हैं और रैली के मंच से आह्वान किया, 'मैं मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, आप आशीर्वाद देने में कसर मत छोड़ना।' इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की विकास नीति पर सवाल उठाते हुए कि, शहर के लोग कूड़े और गंदगी में क्यों रहें और कब तक रहेंगे?

Haryana Assembly election 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024।

Haryana Assembly election 2024: विधानसभा चुनावों का प्रचार अपने आखिरी चरण में है और हरियाणा की सबसे हॉट सीट मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का सियासी पर चढ़ा हुआ है। इसी बीच बुधवार को सुबह से ही निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के चुनावी दफ्तरों पर पुलिस की छापेमारी के बीच उन्होंने सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में भव्य रैली का आयोजन किया। चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले नवीन गोयल ने न सिर्फ अपनी सियासी ताकत दिखाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया की गुड़गांव के विभिन्न समाजों के लोग उनके साथ एक मंच पर हैं और दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के लिए यह चुनाव इतना आसान नहीं है। नवीन गोयल ने मंच से कहा कि पहले उनके चुनाव में बैठ जाने की अफवाहें फैलाई गई और अब चुनावी दफ्तरों पर छापेमारी कर उन्हें और उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन ऐसे प्रयासों से वह न तो दबने वाले हैं और न ही रुकने वाले।

जनता से सिर्फ पांच साल मांगे हैं -गोयल

नवीन गोयल ने गुरुग्राम की जनता से सिर्फ पांच साल मांगे हैं और रैली के मंच से आह्वान किया, 'मैं मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, आप आशीर्वाद देने में कसर मत छोड़ना।' इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की विकास नीति पर सवाल उठाते हुए कि, शहर के लोग कूड़े और गंदगी में क्यों रहें और कब तक रहेंगे? शहर का सरकारी अस्पताल कहां है? आटो स्टैंड कहां है? बस स्टैंड कहां है? उन्होंने आगे कहा, 'मुझे मौका मिला तो सभी अधिकारियों को आपके सामने खड़ा करके काम करवाऊंगा। दलित समाज, पांचाल समाज, लाखेरा समाज जैसे 36 बिरादरी के सभी लोगों ने मेरा समर्थन किया है जिसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं।' उनका यह भी कहना था कि वह हर कॉलोनी और सेक्टर की हर एक समस्या खत्म करेंगे साथ ही रुके हुए सरकारी कामों को दोबारा शुरू करवाया जायेगा। जीतने के तुरंत बाद शुरू के सौ दिनों में ही सफाई, ट्रैफिक, सीवर और बिजली पानी की हर समस्या को दूर करुंगा। इसके अलावा गुरुग्राम में 'गुरुग्राम विकास ट्रस्ट' बनाकर, आम आदमी और गरीब लोगों की सामाजिक, स्वास्थ और शिक्षा पर काम किया जाएगा।

रैली में 36 बिरादरी के प्रतिनिधि शामिल हुए

रैली में शामिल लोगों से भावुक अपील करते हुए नवीन गोयल ने यह भी कहा, 'सिर्फ पांच साल की बात है और चुनाव जीतने के बाद अगर अगले पांच साल सेवा नहीं कर पाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा और गुड़गांव को छोड़कर चला जाऊंगा। मुझे एक वोट मिले या एक लाख और आप चाहोगे तो डेढ़ लाख भी आ जाएंगे। लेकिन 9 तारीख को मैं आपको गुरुग्राम में नाले की सफाई करता हुआ मिलूंगा।' रैली में गुरुग्राम की 36 बिरादरी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और उन्होंने नवीन गोयल के समर्थन का वादा किया। उनका यह भी कहना था कि आगामी आठ अक्टूबर को जब घोषणा होगी तो परिणाम नवीन गोयल के पक्ष में होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited