Haryana: भारत की सबसे अमीर महिला ने निर्दलीय जीता विधानसभा चुनाव, जानें कौन हैं सावित्री जिंदल
Hisar Election Result: भारत की सबसे अमीर महिला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है। सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को पटखनी दी। आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं ।
सावित्री जिंदल ने जीता निर्दलीय चुनाव।
Who is Savitri Jindal: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सारे कयासों को पलट कर रख दिया। एग्जिट पोल का अनुमान धरा का धरा रह गया और भाजपा ने लगातार तीसरी बात सत्ता में वापसी कर ली। इस बीच सूबे की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने जीत हासिल कर ली है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
कौन हैं सावित्री जिंदल और किसे हराया?
कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 मतों के अंतर से हराया। सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ने 30,290 मत हासिल किए।
देश की सबसे अमीर महिला को जानिए
फोर्ब्स इंडिया ने इस साल सावित्री जिंदल को देश की सबसे अमीर महिला बताया है, जिनकी कुल संपत्ति 29.1 अरब अमेरिकी डॉलर है। हरियाणा की 90 सीट पर पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। इसमें सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय जीत हासिल की।
सावित्री को बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
जिंदल समूह की ‘मानद चेयरपर्सन’ सावित्री जिंदल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमाने का फैसला किया था। उन्होंने उस वक्त कहा था कि वह हिसार की जनता की मांग पर चुनाव लड़ रही हैं और यदि निर्वाचित हो जाती है तो वह सदन में उनकी आवाज मजबूती से उठाएंगी। हरियाणा की पूर्व मंत्री जिंदल ने कहा था कि 'हिसार की जनता मेरा परिवार है और वह चाहती थी कि मैं चुनाव लडूं।'
कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ा। गुप्ता हिसार से दोबारा निर्वाचित होने के लिए किस्मत आजमा रहे थे। उनके अलावा इस सीट से 19 और उम्मीदवार मैदान में थे।
हरियाणा की जीत पर क्या बोले मुख्यमंत्री सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मतदाताओं का भी आभार जताया। सैनी ने कहा, 'मैं इसका पूरा श्रेय मोदी जी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से, उनके मार्गदर्शन में, हरियाणा के लोगों ने सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है।' सैनी ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited