यूपी में इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं! अलग संकेत दे रही कांग्रेस के कार्यक्रमों से अखिलेश की दूरी

Loksabha Election 2024 : सूत्रों का कहना है कि अगर गांधी परिवार इन दोनों सीटों से चुनाव नही लड़ता है तो उस स्थिति में पार्टी के पास कोई मजबूत प्रत्याशी वहा चुनाव लड़ने के लिए नहीं है। सपा ने यूपी में कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 17 सीटें दी हैं।

यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Loksabha Election 2024 : यूपी में इंडी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। दोनो पार्टियां अपने कार्यक्रमों में एकजुटता का संदेश देने से चूक रही हैं। खासतौर से सपा की तरफ से कांग्रेस को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देने की बात सामने आई है। यूपी कांग्रेस के होली मिलन समारोह में न्योता मिलने के बाबजूद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यक्रम से दूरी बनाई।

कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं पहुंचे अखिलेश

कांग्रेस के रोजा इफ्तार को लेकर भी अखिलेश का वही रुख रहा। वह रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे। जहा इंडी गठबंधन को एक साथ आकर मजबूती का संदेश देना चाहिए वहीं सपा, कांग्रेस की अनदेखी कर यूपी में गठबंधन का मतलब सिर्फ सपा का संदेश दे रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को यूपी में प्रत्याशी तलाशने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी है। अभी तक अमेठी और रायबरेली जैसी महत्वपूर्ण सीट पर भी स्थिति साफ नही है।

कांग्रस की लिस्ट में मजबूत प्रत्याशी नहीं

सूत्रों का कहना है कि अगर गांधी परिवार इन दोनों सीटों से चुनाव नही लड़ता है तो उस स्थिति में पार्टी के पास कोई मजबूत प्रत्याशी वहा चुनाव लड़ने के लिए नहीं है। सपा ने यूपी में कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 17 सीटें दी हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस की जो सूची आई है उस लिस्ट में भी कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है।

End Of Feed