Wayanad Seat: BJP छोड़िए CPI ने ही राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से उतार दिया धाकड़ उम्मीदवार, डी राजा की पत्नी लड़ेगी चुनाव

Wayanad Seat: सीपीआई ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सांसद हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ एनी राजा लड़ेगी वायनाड से चुनाव

Wayanad Seat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के लिए बीजेपी तगड़ा उम्मीदवार उतारते रही है। अमेठी में बीजेपी स्मृति ईरानी के सहारे राहुल गांधी को हरा चुकी है, लेकिन इस बार राहुल गांधी के सामने तगड़ा उम्मीदवार बीजेपी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस की सहयोगी और इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई ने उतार दिया है। राहुल गांधी इस समय वायनाड से सांसद हैं और 2024 में ही भी उनका यहां से लड़ना तय है। इसी बीच सीपीआई ने अपने बड़े नेताओं में से एक डी राजा की पत्नी एनी राजा को वायनाड से चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। मतलब राहुल गांधी बनाम एनी राजा की लड़ाई तय दिख रही है।

शशि थरूर के खिलाफ भी मजबूत उम्मीदवार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानि कि सीपीआई, केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की दूसरी सबसे बड़ी गठबंधन पार्टी है। सोमवार को सीपीआई ने आगामी लोकसभा चुनावों में चार महत्वपूर्ण सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमें वायनाड से एनी राजा का नाम शामिल है। इसके अलावा पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सांसद हैं। पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार और पार्टी की युवा शाखा एआईवाईएफ के नेता सी ए अरुणकुमार को क्रमशः त्रिशूर और मवेलिककारा सीटों से मैदान में उतारा जाएगा।
End Of Feed