यूपी में बन और बिगड़ सकता है 'INDI' ब्लॉक, सपा से झटका मिलने के बाद BSP की ओर भी देख रही कांग्रेस

Loksabha Election 2024: पिछले दिनों 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक तरह से अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि जहां वह मजबूत है और जहां जीत की उसकी संभावनाएं हैं, उन सीटों पर वह समझौता नहीं करेगी।

अप्रैल-मई में होंगे लोकसभा चुनाव।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले 'INDI' ब्लॉक को पहले बंगाल और फिर बिहार में झटका लग चुका है। अब सभी की नजरें ब्लॉक के यूपी गठबंधन पर हैं। अभी यूपी में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मसला सुलझा नहीं है। पिछले दिनों 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक तरह से अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि जहां वह मजबूत है और जहां जीत की उसकी संभावनाएं हैं, उन सीटों पर वह समझौता नहीं करेगी। इन 16 सीटों में फर्रुखाबाद, खीरी लखीमपुर, फैजाबाद जैसी सीटें भी हैं जिन पर कांग्रेस अपना दावा करती आई है।

कांग्रेस ने बसपा से करीबी बढ़ाई

सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे पर सपा के साथ बने गतिरोध के बीच कांग्रेस यूपी में गठबंधन के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। वह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को लुभाने की कोशिश में है। वह बसपा के साथ पींगे बढ़ा रही है। हालांकि, बसपा सुप्रीमो पहले ही लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुकी है। बसपा को ब्लॉक से जोड़ने की कांग्रेस की यह कोशिश सपा पर दबाव बनाने की एक सोची-समझी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

रालोद के संपर्क में भाजपा

रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बिहार के बाद भारतीय जनता पार्टी यूपी में भी 'INDI' ब्लॉक को झटका देने का चक्रव्यूह तैयार कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक राजग में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को लाने की तैयारी चल रही है। रालोद और भाजपा के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। उचित प्लेटफार्म पर समझौते की शर्तों का उल्लेख हो चुका है। बस अब इसके नतीजे आधिकारिक रूप से सार्वजनिक होने का इंतजार है।

End Of Feed