'I.N.D.I.A ब्लॉक अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा', मल्लिकार्जुन खरगे ने मीटिंग के बाद किया साफ

देश में नई सरकार बनने के कयासों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए जनादेश है, कहा कि 'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा'

'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा'

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा'
  2. खरगे ने कहा, '18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ है।
  3. 'चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा' खरगे ने कहा कि हम अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे बल्कि हम सही समय आने पर फैसला लेंगे, खरगे ने कहा कि यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए जनादेश है, वहीं उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Bloc) के घटक दलों के नेताओं की बैठक में बुधवार को कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

End Of Feed