बिहार में जहरीली शराब से 33 की मौतः विस में हंगामा! आप खो बैठे चीखने लगे CM, यूजर्स बोले- ये कुढ़नी हार की खिसियाहट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की “साठगांठ” को जिम्मेदार ठहराया।

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली दारू पीने से 33 लोगों की मौत हो गई। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को सूबे की विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री और जेडी(यू) के सीनियर नेता नीतीश कुमार बुरी तरह आगबबूला हो गए। आपा खोते हुए शोर-शराबे के बीच वह जोर-जोर से चीखने लगे। सीधे घूरते हुए वह बोले- क्या हो गया...तुम बोल रहे हो?

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से 17 सेकेंड्स की एक क्लिप जारी की गई है, जिसमें हंगामे के बीच वह चीखते-चिल्लाते और विपक्षी नेता से दो टूक सवाल करते नजर आ रहे थे। नीतीश के इस गर्म तेवर को देख सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां करने लगे। @Arun9097 ने लिखा, "इस बूढ़े की जिद ने बिहार को बर्बाद कर दिया।" इस बीच, @vikul_pandit के हैंडल से कहा गया कि यह कुढ़नी विस की हार की खिसियाहट है और कुछ नहीं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed