उमेश पाल मर्डर केस: आरोपी के भाई का कौशांबी में मिला शव, हत्या किए जाने का शक

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी साबिर का भाई जाकिर 21 फरवरी को अपनी बहन के घर कौशांबी पहुंचा था। 27 फरवरी को वह अपने घर मरियाडीह के लिए निकला था, लेकिन तब से लापता था।

Death

साबिर के भाई का शव गंगा तट पर पाया गया

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक 40 वर्षीय साबिर के भाई का शव कौशांबी जिले के मंझनपुर इलाके में गंगा तट पर पाया गया। पुलिस ने कहा कि मौके पर कोई खून नहीं मिला, लेकिन हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि 45 वर्षीय जाकिर की हत्या करने के बाद उसके शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। उसके पेट को जानवरों ने आंशिक रूप से खा लिया था जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। लेकिन उसकी मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

पत्नी की हत्या का था आरोपी

स्थानीय लोगों ने महमदपुर गांव के पास नदी किनारे शव देखा। बाद में इसकी पहचान प्रयागराज के मरियाडीह गांव के निवासी मोहम्मद जाकिर के रूप में हुई। जाकिर के चाचा शम्सुद्दीन और परिवार के अन्य सदस्य मुर्दाघर पहुंचे और पहचान की पुष्टि की। उन्होंने पुलिस को बताया कि जाकिर अपनी पत्नी की हत्या के सिलसिले में जेल में था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

27 फरवरी से था लापता

जांच में पता चला कि जाकिर 21 फरवरी को अपनी बहन के घर कौशांबी पहुंचा था। 27 फरवरी को वह अपने घर मरियाडीह के लिए निकला था, लेकिन तब से लापता था। उसके परिजनों ने संदेह जताया कि उसकी हत्या की गई है लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जाकिर आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल था। कोखराज थाने के एसएचओ रमेश पटेल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited