डरा रहा कोरोना: दिल्ली में संक्रमण दर 9 फीसदी के पार, अकेले मुंबई में 500 एक्टिव केस, देश की टेंशन बढ़ा रहे ये दो सूबे

दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ती जा रही है। मंगलवार को यह 9.13 प्रतिशत पहुंच गई। दूसरी तरह देश के 60 फीसदी मामले गुजरात और केरल में मिले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह आंकड़े डराने वाले हैं।

भारत में कोरोना मामले

covid-19 in India: देश में कोरोना संक्रमण फिर से लौट रहा है। यह खतरनाक होता जा रहा है, जो स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहा है। सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और इसके बाद महाराष्ट्र में है, जहां आए दिन सक्रिय मरीज बढ़ते जा रह हैं। सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहां संक्रमण दर बढ़कर 9.13 फीसदी पहुंच गई है। दूसरी तरफ अकेले मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

इसके अलावा देश के कुल 60% केस गुजरात और केरल में मिले हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मरीज 10300 हो गए हैं। देश में बीते सात दिनों में 78 फीसदी कोरोना केस बढ़े हैं।

संबंधित खबरें

सफदरजंग अस्पताल में 200 बेड रिजर्वसफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में सकारात्मकता दर बढ़कर 9.13% हो गई है। हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने मास्क लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हमने कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड रिजर्व किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed