डरा रहा कोरोना: दिल्ली में संक्रमण दर 9 फीसदी के पार, अकेले मुंबई में 500 एक्टिव केस, देश की टेंशन बढ़ा रहे ये दो सूबे
दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ती जा रही है। मंगलवार को यह 9.13 प्रतिशत पहुंच गई। दूसरी तरह देश के 60 फीसदी मामले गुजरात और केरल में मिले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह आंकड़े डराने वाले हैं।
भारत में कोरोना मामले
इसके अलावा देश के कुल 60% केस गुजरात और केरल में मिले हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मरीज 10300 हो गए हैं। देश में बीते सात दिनों में 78 फीसदी कोरोना केस बढ़े हैं।
सफदरजंग अस्पताल में 200 बेड रिजर्वसफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में सकारात्मकता दर बढ़कर 9.13% हो गई है। हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने मास्क लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हमने कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड रिजर्व किए हैं।
नए वैरिएंट XBB 1.16 के 610 मामले देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘XBB 1.16’ के 610 मामले सामने आए। देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इसी नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। ‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इन आंकड़ों के अनुसार ये सभी मामले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के 610 मामले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं। इस स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 164 और गुजरात में 164, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 86 पाए गए हैं। इन्साकॉग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में दो नमूनों में नये स्वरूप ‘XBB 1.16’ की पुष्टि हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited