Delhi liquor Policy: CBI का बड़ा एक्शन, तेलंगाना CM केसीआर की बेटी को भेजा समन; होगी पूछताछ
Delhi liquor Policy: दिल्ली शराब नीति मामले की जांच में तेलंगाना की कुछ कंपनियां पहले से ही सीबीआई की जांच के दायरे में थीं। मामले में प्रारंभिक आरोप पत्र दायर करने के एक सप्ताह बाद सीबीआई ने यह नोटिस भेजा है। इस समन के बाद इस मामले पर अब राजनीति और तेज होने की आशंका है।
शराब घोटाले में केसीआर की बेटी से होगी पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना विधान परिषद सदस्य (MLC) और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कल्वाकुंतला को नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 6 दिसंबर को मामले पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता का संबंध हो सकता है। इसलिए जांच के हित में इन तथ्यों को लेकर पूछताछ आवश्यक है।
संबंधित खबरें
इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, कल्वाकुंतला ने कहा- "मुझे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत एक सीबीआई ने नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार 6 दिसंबर को हैदराबाद में निवास पर उनसे मिल सकती हूं।"
इससे पहले गुरुवार को एमएलसी कविता ने कहा था कि वह और उनकी पार्टी के नेता जो फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के राडार पर हैं, किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें और अन्य नेताओं को कैद करने की चुनौती भी दी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई आठ राज्य सरकारों को उखाड़ फेंका और पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित सर्वे और मुफ्त बिजली का वादा
'अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी हुई थी चेकिंग', उद्धव के बैग की जांच पर सामने आई EC की सफाई
वक्फ बोर्ड में बदलाव का समय आ गया है, यूसीसी को लागू होने से नहीं रोक सकता कोई...झारखंड में गरजे अमित शाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited