Delhi liquor Policy: CBI का बड़ा एक्शन, तेलंगाना CM केसीआर की बेटी को भेजा समन; होगी पूछताछ

Delhi liquor Policy: दिल्ली शराब नीति मामले की जांच में तेलंगाना की कुछ कंपनियां पहले से ही सीबीआई की जांच के दायरे में थीं। मामले में प्रारंभिक आरोप पत्र दायर करने के एक सप्ताह बाद सीबीआई ने यह नोटिस भेजा है। इस समन के बाद इस मामले पर अब राजनीति और तेज होने की आशंका है।

शराब घोटाले में केसीआर की बेटी से होगी पूछताछ

Delhi liquor Policy: दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई (CBI) ने तेलंगाना सीएम (Telangana CM) केसीआर की बेटी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसे लेकर अब राजनीति भी तेज होती दिख रही है। इस मामले में घिरी आप पहले ही केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगती रही है, अब इस मामले में तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी की नेता भी सीबीआई के निशाने पर आ गई है।

संबंधित खबरें

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना विधान परिषद सदस्य (MLC) और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कल्वाकुंतला को नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 6 दिसंबर को मामले पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता का संबंध हो सकता है। इसलिए जांच के हित में इन तथ्यों को लेकर पूछताछ आवश्यक है।

संबंधित खबरें

इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, कल्वाकुंतला ने कहा- "मुझे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत एक सीबीआई ने नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार 6 दिसंबर को हैदराबाद में निवास पर उनसे मिल सकती हूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed