Delhi Trade Fair 2022: लुभाएगा UP का पवेलियन, थीम लगाएगी मेले में चार चांद; जानें- क्या है इस बार खास?

Delhi Trade Fair, IITF 2022 Timings and Ticket Prices: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार शाम को दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की ओपनिंग के दौरान कहा कि इस मेले की थीम 'Vocal For Local, Local to Global' है।

दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर के दौरान एक स्टॉल में सजा डेकोरेशन और लाइटिंग वाला खूबसूरत सामान।

Delhi Trade Fair, IITF 2022 Timings and Ticket Prices: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेड फेयर चालू हो गया है। सोमवार को प्रगति मैदान में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा- मुझे याद है बचपन में जब India International Trade Fair हुआ करता था, तब दिल्ली आने का मजा आता था। आनंद आता है कि 41 साल बाद भी ये परंपरा चलती आ रही है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पुराने स्थल के साथ नए हॉल भी हमारे पास हैं, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल किया था।

संबंधित खबरें

delhi trade fair (2)

तस्वीर साभार : IANS
संबंधित खबरें
End Of Feed