लालू परिवार को दिल्ली कोर्ट से राहत, राबड़ी व मीसा समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत
यह मामला 2004 से लेकर 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया।
लालू यादव
बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को आज (15 मार्च) को तलब किया था। सुबह ही लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती के साथ कोर्ट पहुंचे थे।
इससे पहले इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राबड़ी देवी से उनके घर पर घंटों पूछताछ की थी। इसके अगले ही दिन लालू यादव से भी पूछताछ की गई थी।
सीबीआई ने दाखिल की है चार्जशीट बता दें, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में अक्टूबर 2022 में जांच एजेंसी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इसी चार्जशीट को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 14 आरोपियों को समन भेजकर तलब किया है।
सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सीबीआई तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। हालांकि, दो मौकों पर तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। सीबीआई ने तेजस्वी यादव को चार व 11 फरवरी को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। बता दें, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी कार्रवाई कर चुका है। ईडी ने 10 मार्च को लालू यादव व उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दिल्ली स्थित आवास भी शामिल था।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला यह मामला 2004 से लेकर 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के लिए बदले उनसे जमीनें हड़पी गईं, ये जमीनें राबड़ी देवी व उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर ली गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited